किताबों से आगे वीडियो के माध्यम से जरूरी विषयों को सीखेंगे बच्चे 

Spread the love

किताबों से आगे वीडियो के माध्यम से जरूरी विषयों को सीखेंगे बच्चे 

करियर काउन्सिलिंग विषय चयन का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है  कहा  जिलाधीश ने

देवास। आज का युग जागरूकता का युग है। हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जागरूक रहना है। जागरूकता सभी के लिए आवश्यक है, लेकिन बालिकाओं और महिलाओं के लिए तो यह अति आवश्यक है। ये लोग अपराधियों के जाल में आसानी से फंस जाते हैं क्योंकि बालिकाएं और महिलाएं तुरंत ही किसी पर भी विश्वास कर लेती हैं। मोबाइल और सोशल मीडिया के अपराधी बड़े शातिर होते हैं। ये शीघ्र ही अपना विश्वास जमाने में सफल हो जाते हैं और मौका देखते ही धोखाधड़ी या अन्य प्रकार के अपराध कर बैठते हैं। इसी प्रकार वर्तमान में उच्च अध्ययन केे लिए इतने सारे विकल्प हो गए हैं कि एक विद्यार्थी भ्रम में पड़ जाता है कि वह उच्च अध्ययन के लिए कौन सा विषय ले। ऐसे में करियर काउन्सिलिंग विषय चयन का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। इसमें विद्यार्थी को सभी विषयों की जानकारी मिल जाती है। तब वह आसानी से विषय के बारे में स्व निर्णय ले सकता है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में किताबों से आगे शीर्षक अंतर्गत विभिन्न विषयों पर बनाए गए वीडियो के शुभारंभ अवसर पर उक्त विचार व्यक्त करते हुए जिलाधीश ऋषव गुप्ता ने कहा कि ये सभी वीडियो न केवल विद्यार्थी हित में है वरन आम लोग भी इससे महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। सीईओ प्रजापति ने बताया कि हम वीडियो की एक श्रृंखला का निर्माण कर रहे है। अभी तक 5 विषयों वित्तीय साक्षरता, करियर काउंन्सिलिंग, सायबर क्राइम, गुड टच बेड टच और वन स्टाप सेंटर पर वीडियो बना चुके है। इन्हें शीघ्र ही जिले के सभी मा.वि., हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्र विद्यालयों में दिखाया जाएगा। इन वीडियोज कोे तैयार करने में उत्कृष्ट विद्यालय देवास, म.चिमनाबाई स्कूल देवास, उ.मा.वि. सिंगावदा तथा हाई स्कूल कैलोद के छात्र छात्राओं और स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। पूर्व डाइट प्राचार्य एच एल खुशाल तथा परियोजना सहायक स्मिता रावल की वीडियो तैयार करने में विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top