चिमना बाई कन्या शाला मे बालिकाओं ने समझा मोटे अनाज का महत्व,बनाए पोषक व्यंजन
देवास। पोषण सप्ताह के अंतर्गत शिक्षक दिवस पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल के नेतृत्व में एक अभिनव आयोजन स्थानीय कन्या शाला चिमना बाई की बालिकाओं के बीच आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मोटे अनाज के पोषक व्यंजन बनाए
गये और मोटे अनाज के महत्व के बारे में बालिकाओं को समझाया गया।
इस अवसर पर बालिकाओ ने पोष्टिक आहार से संबंधित चित्र भी बनाये जिस पर बालिकाओ को पुरस्कृत भी किया गया ।कार्यक्रम मे परियोजना अधिकारी मोहनलाल अहिरवार एवं पर्यवेक्षक श्रीमती रुकसाना शेख विशेष रूप से उपस्थित थे।