बेअरलॉकर उद्योग ने लगाया माता टेकरी पर सोलर सिस्टम, एसडीएम ने किया लोकार्पण
देवास। देवास स्थित उद्योग बेअरलॉकर एडिटिव्स ने प्रशासन को सहयोग करते हुए अपने सीएसआर मद से माता टेकरी पर सोलर सिस्टम लगाया है। जिसका लोकार्पण कपंनी प्रबंधन के साथ आज एसडीएम बिहारी सिंह ने किया। कपंनी प्रबंधक प्रवीण शर्मा ने बताया कि भूमिपूजन के बाद निर्धारित समय में प्रोजेक्ट पूरा होकर आज सोलर सिस्टम का लोकार्पण एसडीएम बिहारी सिंह के हाथों हुआ। इस सिस्टम के माध्यम से प्रतिमाह तकरीबन 08 हजार युनिट बिजली मिलेगी । अब तक टेकरी पर औसत मासिक खपत 12 हजार युनिट की है और उस सिस्टम लागू जाने के बाद तकरीबन 04 हजार युनिट बिजली बिल का ही भुगतान करना पड़ेगा। कार्यक्रम मे तहसीलदार निधि राजपूत, कपंनी के सीएसआर हेड मुकेश मेहता,सुशांत खडताले, अभिनव जाधव,हिरेश ओझा,प्रदीप कुमार सिंह,सिद्धि कुकड़े तथा कपंनी के सीएसआर सहयोगी एक्ट ईव फाउंडेशन के मोहन वर्मा उपस्थित थे।