भूतल परिवहन मंत्री श्री गडकरी अपना वादा निभाए, 60 किमी के दायरे में आए टोल टैक्स खत्म करें- कांग्रेस ने की मांग
देवास/मोहन वर्मा। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा था कि 60 किलोमीटर के दायरे में अगर कोई टोल लिया जाता है तो यह गलत है। 3 माह के अंदर हम ऐसी व्यवस्था कर देंगे, आधार कार्ड के अनुसार पास बनाकर देंगे, जिससे कि 60 किलोमीटर के अंदर में कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि लोकसभा में व्यक्तत्व देने के बावजूद आज तक भूतल परिवहन मंत्रालय ने 60 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को कोई टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा, इसके लिए मंत्रालय ने कोई आदेश आज तक जारी नहीं किया, न ही कोई तारीख जारी की। यह भी स्पष्ट नहीं किया कि संबंधित व्यक्ति संबंधित स्थान से अपना आधार कार्ड लाकर अपना पास बना ले जिससे उसे 60 किलोमीटर के दायरे में आने-जाने में टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़े। अभी देवास और इंदौर की दूरी 60 किलोमीटर से कम है। साथ ही देवास और उज्जैन की दूरी भी 60 किलोमीटर से कम है। साथ ही देवास से सोनकच्छ के बीच की दूरी भी 60 किलोमीटर से कम है। बावजूद यहां के रहवासियों को इंदौर उज्जैन, सोनकच्छ जाने में टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है। इस संदर्भ में शहर कांग्रेस के द्वारा भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया गया है कि उन्होंने लोकसभा में जो घोषणा की है उसका क्रियान्वयन किया जाए और इस संदर्भ में आपके विभाग के द्वारा आदेश जारी किए जाएं, जिससे 60 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग हैं उन्हें टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़े।
साथ ही आदेश में यह भी सूचित किया जाए की 60 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग अपने आधार कार्ड के माध्यम से नियत स्थान पर टोल से मुक्ति हेतु पास बना सकते है।