हरफनमौला गायक स्व. किशोर कुमार को सुरों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि/ कराओके क्लब का आयोजन

Spread the love
हरफनमौला गायक स्व. किशोर कुमार को सुरों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि/ कराओके क्लब का आयोजन
देवास/मोहन वर्मा।क्लब (केकेसी) देवास ने अपने 8वे स्थापना दिवस एवं हरफनमौला गायक किशोर कुमार के जन्मदिवस पर स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।स्व. किशोर कुमार के साथ लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, मुकेश माथुरजी के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति केकेसी के सदस्यों ने दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधि कॉलेज के प्रिंसिपल अजय चौहान एवं शिक्षा विभाग के ब्लॉक ऑफिसर अजय सोलंकी ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। शिवानी मालवीय ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। केकेसी द्वारा इस बार स्थापना दिवस पर अनूठा आयोजन किया गया, जिसमें किशोर, रफी, मुकेश, लताजी के गीतों की थीम के साथ प्रकृति के गीतों का भी समावेश कर पेड़ लगाओ एवं पानी बचाओ का संदेश दिया गया। अजय चौहान एवं अजय सोलंकी ने भी प्रकृति एवं पेड़ बचाओ के प्रति अपने उदगार व्यक्त किए।
इस अवसर पर क्लब से जुड़े साथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
रायल साउंड के इंजीनियर नवनीत कुमार को नियमित एवं बेस्ट साउंड ऑपरेट के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अजय सोलंकी गुरुजी, सुनील मालवीय, विवेक धवले, डॉ. शिवनंदन वर्मा, सुरेंद्रकुमार पांडे, प्रवीण राज सहगल, डॉ. शेफालिका, जीतेन्द्र पंवार, नवीन पुरोहित, शहज़ाद पठान, हरिराम राजपूत, दिलीप तिलक, राजेश देशमुख, हर्ष निगम, दिनेशकुमार सेन, सुजीत मालवीय, शबनम पठान आदि गायकों ने शानदार सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार खुमानसिंह बैस, रीना मालवीय, ललिता सेन आदि भी उपस्थित रहे। संचालन केकेसी के वरिष्ठ गायक विवेक धवले ने किया एवं आभार सुरेंद्रकुमार पांडे ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी नवीन पुरोहित  ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top