अस्थि बाधित दिव्यांगजन बच्चों के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए शिविर में चिकित्सकों द्वारा 57 बच्चों को सर्जरी किए जाने के लिए किया चिन्हित
देवास /मोहन वर्मा । जिला प्रशासन द्वारा निमाड़ महासंघ विकास समिति इंदौर के माध्यम से 15 वर्ष तक के अस्थि बाधित दिव्यांजन बच्चों के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हांकन शिविर उत्कृष्ट विद्यालय देवास में आयोजित किया गया। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ और जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद पी नीमा एवं यूनिक हांस्पिटल की टीम द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। शिविर में देवास जिले की सभी तहसीलों से आए 97 दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमे से चिकित्सकों द्वारा 57 दिव्यांगजनों को सर्जरी किए जाने के लिए चिन्हित किया गया।
शिविर में कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरि सिंह भारती, उपसंचालक सामाजिक न्याय संगीता यादव, डीपीसी श्री प्रदीप जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस गोसर, डीएसओ डॉक्टर राजेंद्र गुजराती, निमाड़ महासंघ सचिव श्री कृष्णकांत रोकड़े, नेहरू युवा केंद्र से श्री अनिल जैन, सचिव रेड क्रॉस डॉक्टर के के धूत, नोडल अधिकारी जयसिंह सेंधव, वाइस चेयरमैन एम के नागर उपस्थित थे।