जिलाधीश ने कार्यशाला का निरीक्षण कर 3 साल की बेटी स्नेहा के साथ बनाई गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा
देवास।उज्जैन रोड स्थित जेम्स एकेडमी स्कूल, इटावा में चल रही मिट्टी की गणेश प्रतिमा निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंच कर देवास जिलाधीश ऋषभ गुप्ता ने कार्यशाला का निरीक्षण किया । जिलाधीश ने मिट्टी की उपलब्धता व बनाने का तरीका एवं निर्माण से लेकर प्रतिमा वितरण संबंधी जानकारी कार्यक्रम संयोजक आदित्य दुबे ओर ऋचा दुबे से ली।
जिलाधीश ने संस्था के इस कार्यक्रम को पर्यावरण हित के लिए एक अच्छा कार्यक्रम बताया एवं कहा कि छोटे विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ना अच्छी बात है। जिससे बचपन से ही उनके मन में पर्यावरण के प्रति प्रेम की भावना का निर्माण होगा। वे स्वयं के हाथों निर्मित इकोफ्रेंडली प्रतिमा गणेशोत्सव पर अपने घरों में स्थापित कर घर के गमले में विसर्जित कर तालाबो को प्रदूषित होने से बचा सकेंगे। देवास जिलाधीश के साथ कार्यशाला पर उनकी 3 वर्ष की छोटी बेटी स्नेहा गुप्ता अपने पिता के साथ खेल खेल में ही गणेश जी की सुंदर प्रतिमा का निर्माण कर लिया। जिलाधीश का स्वागत रुद्राक्ष की माला व गंगाजल भेंट कर किया गया । दुबे परिवार के छोटे बच्चों आद्या दुबे व आर्यमन दुबे ने जिलाधीश का आभार माना ।