स्कूली बच्चों ने टेकरी एवं रपट मार्ग पर चलाया स्वच्छता अभियान
देवास/मोहन वर्मा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक किये जाने हेतु साईं नाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र, छात्राओं द्वारा स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी के साथ किया श्रमदान। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर व पर्यटन स्थल की सफाई को बढ़ावा देने हेतु माताजी टेकरी मुख्य मार्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे साईं नाथ मेमोरियल स्कूल के छात्र छात्राओं, नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 की एनसीसी कैडेट की टीम द्वारा नगर निगम स्वच्छता टीम के साथ मिलकर उत्साह पूर्वक सफाई अभियान में भाग लेकर शहर वासियों को अपने शहर एवं पर्यटन स्थल को व्यक्तिगत रूप से जुड़कर अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया।
श्रमदान के पश्चात सभी अध्यापकगण द्वारा छात्र, छात्राओं के साथ मिलकर एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, ओम प्रकाश पथरोड व अरुण तोमर, समाज सेवी शकील कादरी भी उपस्थित रहे। आयोजन के बाद स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री सोनी के द्वारा सभी उपस्थित युवाओ एवं छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।