इंदौर में अंतरराष्ट्रीय मुशायरा  28 को

Spread the love

इंदौर में अंतरराष्ट्रीय मुशायरा  28 को

मोहन वर्मा/देवास।  इंदौर की साहित्यिक, सांस्कृतिक और सांगीतिक संस्था “अदब की महफिल”पूरे साल संगीत और कला प्रेमियों के लिए आयोजन करती है। इसी कड़ी में संस्था की ११ वी सालगिरह के मौके पर “अदब की महफिल” द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है।

28 जुलाई रविवार शाम 05 बजे लाभ मण्डपम में होने वाले इस मुशायरे में देश विदेश के ख्यातनाम शायर,नौमान शौक नोएडा,मदनमोहन दानिश ग्वालियर,अबरार काशिफ अमरावती,मुकेश आलम लुधियाना, सैय्यद सरोश आसिफ आबुधाबी,सुंदर मालेगांवी,जुबैर ताबिश जलगांव, इकरा अंबर गाजियाबाद तथा अश्वनी मित्तल मुंबई शिरकत करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top