एक्ट इव फाउंडेशन और विद्यालय स्टाफ ने रोपे पौधे
देवास। एक पौधा मां के नाम अभियान में अपनी भागीदारी करते हुए सामाजिक संस्था एक्ट इव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक परिसर में आज स्कूल स्टाफ के सहयोग से पौधारोपण कर अभियान में अपनी भागीदारी की ।
संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि बेहतर पर्यावरण की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज स्कूल परिसर में पीपल व अन्य पौधों का रोपण किया गया ।
कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्या श्रीमती नाथ,श्रीमती प्रीति जोशी, तनुज जायसवाल तथा एक्ट इव संस्था के संतोष विजयवर्गीय, इसाक शैख, राजेश परमार, पंकज असनानी सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।