पर्यावरण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” में पुलिस विभाग ने किया वृक्षारोपण

Spread the love

पर्यावरण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” में पुलिस विभाग ने किया वृक्षारोपण

देवास/मोहन वर्मा । पर्यावरण संरक्षण का महाअभियान “एक पेड़ माँ के नाम” पुलिस विभाग द्वारा आज दिनांक 11.07.24 गुरुवार को वृहद स्तर पर मनाया गया । पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन में जिले के सभी थानों-चौकीयों सहित देवास पुलिस लाइन में कियागया वृक्षारोपण । मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम देवास पुलिस लाइन में सुबह 10 बजे किया गया ।
माननीय प्रधानमंत्री महोदय के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” शुरू किया गया है । मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है । मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में दिनांक 11.07.24 को पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा इस अभियान के तहत पौधारोपण किया गया ।
पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” चलाया गया  जिले के सभी थाना/चौकी देवास पुलिस लाइन आदि में पौधारोपण किया गया । जहां पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो ने पर्यावरण की रक्षा एवं माँ के प्रति कृतज्ञता जताते हुए अपने परिजनों के साथ पौधारोपण किया । अभियान के तहत मुख्य पौधारोपण कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे देवास पुलिस लाइन में किया गया
आयोजन में पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम,नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीषेश अग्रवाल सहित पुलिस स्टॉफ एवं उनके परिवारजनों ने कार्यक्रम में शामिल होकर वृक्षारोपण किया । धरती पर हरियाली बढ़ाने के इस महाअभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने एवं अभियान को डिजिटली रिकॉर्ड करने हेतु प्रदेशभर में अभियान के तहत लगाए गए पौधों के साथ सेल्फी लेकर वायुदुत (अंकुर) एप पर फोटोज अपलोड की जा रही है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top