अमृत संचय अभियान में हुआ आनंद सभा का आयोजन, कलेक्टर श्री गुप्ता ने बच्चों को समझाया पानी का महत्व
देवास/मोहन वर्मा । देवास ग्रीन्स टाउनशिप में आयोजित आनंद सभा-अमृत संचय अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में देवास जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं संचालनकर्ता के रूप में डॉ समीरा नईम उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सहयोगी अतिथि के रुप में डॉ सुनील चतुर्वेदी , गंगा सिंह सोलंकी , श्रीकांत उपाध्याय, विपिन पंड्या, कृपाली राणा, साफिया कुरैशी, हिमांशु कुमावत एवं मीना राठौर की सम्मानजनक उपस्थिती भी रही। आनंद सभा का प्रारंभ डॉ समीरा नईम द्वारा बच्चों को घोड़ा बदाम छई खेल खिलाकर किया। उसके बाद उपस्थित सभी बच्चों को अपने मन के भावों को चित्रों के रूप में उकेरने हेतु प्रेरित करते हुए चित्रकला करवाई गई एवं बच्चों को कागज की नाव बनाना भी सिखाया गया। इस दौरान डॉ नईम वहां उपस्थित बच्चों के साथ बहुत गर्म जोशी से पेश आईं और बच्चों के साथ उन्होंने मित्रता भी की। बच्चे सहज ही डॉ समीरा नईम के साथ घुल मिल गए
तत्पश्चात आनंद सभा के मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋषभ गुप्ता का आगमन हुआ उन्होंने ने काफी समय आयोजन में बिताया और वर्षा जल संरक्षण का महत्व बताते हुए बच्चों के एवं हमारे आने वाले भविष्य के लिए पानी के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। आपने वर्षा जल संरक्षण, बोरी बंधान, पानी का सदुपयोग,सीड बॉल, और विशिष्ट प्रकार के पेवर्स ब्लॉक के विषय में जानकारी दी। श्री गुप्ता काफी सहज दिखाई दिए एवं उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों एवं बड़ों को भी सहजता से अपने संवाद में शामिल कर लिया। श्री गुप्ता द्वारा देवास ग्रीन्स टाउनशिप के उद्यान संयोजक राजेश का सम्मान फिक्स्ड डिपॉजिट प्रदान करके किया गया। कार्यक्रम का समापन बच्चों एवं नारी शक्ति को चॉकलेट और शीतल पेय वितरित करके किया गया। आभार देवास ग्रीन्स टाउनशिप के निदेशक एवं प्रेरणा स्रोत संग्राम सिंह घार्गे ने माना।