के पी कालेज के पूर्व छात्र मिलन समारोह में हुई ताजा मधुर स्मृतियों
देवास/मोहन वर्मा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में 07 जुलाई को पूर्व छात्रों का मिलन समारोह का गरिमामय आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत महाविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर एनसीसी कैडेट्स के द्वारा एनसीसी बैंड और पुष्पवर्षा से किया गया। सभागृह में कार्यक्रम का शुभारम्भ मों सरस्वती के अर्चन-वंदन, दीप प्रज्जवलन तथा माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।
मंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमोलक सिंह सिद्ध, रिटायर्ड डीआईजी (सीआरपीएफ), पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष दिलीप सिंह जाधव तथा प्राचार्य डॉ. आर.एस. अनारे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत मनीष पारिक जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा भाषण से किया गया।
स्वागत भाषण के बाद दिलीपसिंह जाधव द्वारा उपस्थित भूतपूर्व विद्यार्थियों को महाविद्यालय के विकास में सहयोग करने की शपथ दिलाई गई। इस समागम में महाविद्यालय के अध्ययनरत रहे लगभग तीन पीढ़ियों के भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिनका समय काल लगभग 1956 लेकर वर्तमान तक है।
अमोलक सिद्ध, दिलीपसिंह जाधव, मोहन वर्मा, प्रयास गौतम, ओम जोशी, गोपालजी जोशी, हेमंत , गुरचरण सलूजा, किशोर दुबे, साधना काले, देवेंद्र पंडित, मांगीलाल, हेमन्त निगम, अजीत भल्ला, अनिल सिकरवार, डॉ. सीमा सोनी, संग्रामसिंह साठे, भरतसिंह चौधरी, मिलिंद भैया, योगेश रघुवंशी, महेश सोनी, जैसे अनेकानेक सम्माननीय भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने-अपने शब्दों में अपनी बात अपनी स्मृतियों को पुनः जीवित करते हुए समागृह में रखी।
सभी ने इस बात को तहेदिल से स्वीकार किया कि आज वे समाज में जिस स्थान पर है उसमें किसी न किसी रूप में इस महाविद्यालय में अध्ययन काल में जो जाना, सीखा और समझा उसकी बहुत बडी भूमिका रही है और सभी इस बात से भी आश्वस्त है कि यह महाविद्यालय केवल शिक्षा का एक प्लेटफार्म ही विद्यार्थी को नही देता बल्कि जीवन के बहुआयामों पर कार्य करने में और सफलता दिलाने में सक्षम बनाता है। महाविद्यालय में गठित भूतपूर्व विद्यार्थी (एएलयूएमएनआई) समिति ने महाविद्यालय को विश्वास दिलाया है कि वे सभी स्वस्थ सोच के साथ हर पल प्रत्येक स्तर पर महाविद्यालय के विकास व उन्नति में एक साथ कार्य करेगें व सभी प्रयासों में साथ रहेगें।
देवेन्द्र पण्डित ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में और समापन पर अपनी मधुर आवाज से गीत प्रस्तुत कर सभागार को आंनमय और खुशनुमा बना दिया। सरस्वती वंदन और प्रेरणा गीत की प्रस्तुती उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 02 देवास के विद्यार्थियों ने दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.पी.एस. राणा ने किया एवं आभार प्रदर्शन जनभागीदारी समिति सदस्य डॉ. जसमतसिंह यादव ने माना। समन्वय का कार्य डॉ. संजय गाडगे, डॉ. आर. के. मराठा, डॉ. रश्मि ठाकुर एवं संग्रामसिंह साठे ने किया। इस समागम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहा. प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।