जरूरतमंदों की मदद हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी – कहा जिला कलेक्टर गुप्ता ने।

Spread the love

जरूरतमंदों की मदद हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी – कहा जिला कलेक्टर गुप्ता ने।

देवास/मोहन वर्मा ।समाज के हर सक्षम को चाहिए की वह अपने समाज के प्रति संवेदनशील बना रहे। जरूरतमंद तबके की मदद करना हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है। बेअरलॉकर उद्योग अपने मुनाफे और अपने सीएसआर फंड से लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहा है फिर चाहे स्कूलों में बच्चों को फर्नीचर देना हो या निर्धन वर्ग को ऐसे निशुल्क चूल्हा उपलब्ध करवाना हो जो पर्यावरण फ्रेंडली होने के साथ हितग्राही के स्वास्थ्य का ध्यान रखता हो, यह सराहनीय है । यह बात जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने खिवनी अभ्यारण्य के निकट निवासरत पंचायतों के हितग्राहियों को बेअरलॉकर एडिटिव्स इंडिया उद्योग द्वारा धुंआरहित स्टोव के वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

बेअरलॉकर एडिटिव्स इंडिया उद्योग द्वारा क्षेत्र की ओंकारा, ककड़दी, सातल, नंदाखेड़ा,नंदाडाई, पटरानी,मचवास, तथा विक्रमपुर के 500 से अधिक हितग्राहियों को धुंआरहित और कम लकड़ी की खपत वाले स्टोव निशुल्क वितरित किए गए।
स्टोव वितरण का यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत ओंकारा के हाई स्कूल परिसर में बेअरलॉकर एडिटिव्स इंडिया उद्योग द्वारा अपने सीएसआर सहयोगी “एक्टइव फाउंडेशन” के समन्वय से आयोजित किया गया था।

बेअरलॉकर उद्योग के प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा एक्टइव फाउंडेशन” के अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि निर्धन तबके के ग्रामवासियों द्वारा चूल्हे का उपयोग करते समय धुंए के कारण आंखों और फेफड़ों में इसका असर होता है,इसलिए कंपनी द्वारा हितग्राहियों को धुंआ रहित ऐसे स्टोव का वितरण किया गया है जिसमे लकड़ी की खपत भी साठ प्रतिशत कम होगी।

कार्यक्रम में अतिथि रूप में जिलाधीश के साथ कन्नौद एसडीएम प्रवीण प्रजापति,जिला खाद्य अधिकारी शालू वर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,बेअरलॉकर उद्योग के प्लांट हेड सौरभ सिंह चौहान,अमित नागजी,सुश्री सिद्धि, सरपंच मोनिका ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य सन्तोष काकड़िया,जनपद सदस्य मुकेश उईके, प्राचार्य हरेंद्र सिंह सेंधव, संघ के कन्नौद जिला कार्यवाह धर्मेंद्र सेन्धव,केवलराम गुर्जर, पर्वतसिंह बघेल,अशोक पंचोली,और भूपेंद्र सेंधव उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बेअरलॉकर उद्योग के प्लांट हेड सौरभ सिंह चौहान ने चूल्हे के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी हितग्राहियों से कहा कि वे इस धुंआरहित स्टोव का उपयोग करें जिससे लकड़ी की खपत कम होने के साथ स्वास्थ्य पर भी कोई विपरीत असर नहीं होगा। बेअरलॉकर उद्योग हमेशा समाज के जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रशासन के साथ है। उपस्थितों को सरपंच मोनिका ठाकुर ने भी संबोधित किया  जिलाधीश ऋषव गुप्ता ने अपने हाथों से वहां उपस्थित कुछ हितग्रहियों को चूल्हे वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन मोहन वर्मा ने किया तथा आभार एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने माना ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top