टीएसीसी लिमिटेड, सिरसोदा, देवास में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
देवास/मोहन वर्मा । द एडवांस्ड कार्बन कंपनी लिमिटेड (टीएसीसी लिमिटेड) में विश्व पर्यावरण दिवस कारखाना परिसर में पौधारोपण कर के मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना उपाध्यक्ष अनुप नायर ने की। इस अवसर पर डॉ.सतीश सैनी (वरिष्ठ प्रबंधक-ईएचएस) ने अपने उद्बोधन में कार्यस्थल व आसपास पर्यावरण के प्रति दायित्व, संरक्षण एवं सकारात्मक प्रयासों को अपनाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो का आह्वान किया।
इस अवसर पर शैलेन्द्र पचौरी (सिविल वरिष्ठ प्रबंधक) , उमाकांत गुप्ता (सुरक्षा मैनेजर) और मोहित दशोरा (कार्यकारी – ईएचएस) द्वारा दैनिक पर्यावरण के महत्व को समझाया एवं पर्यावरण प्रबंधन के सिद्धांतों को दैनिक दिनचर्या में अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए और पर्यावरण संरक्षण जागरुकता के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। पलक मांझी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन चेतन पाटीदार ने किया। कार्यक्रम में अतुल यादव, एल.एन. श्रीवास ,राजेश मलिक, अबिनाश राउत्रे , अमरजीतसिंह, अनुभव जॉन, समीर , मनीष पटेल, रितिक राठौड़, हरेंद्र सिंह सैंधव, अमित, रूपेश, रवीन्द्र ,सावन, एवं गौरव उपस्थित थे।