नमामि गंगे अभियान की हुई 5 जून से शुरुआत/मीठा तालाब पर महापौर एवं सभापति ने किया श्रमदान

Spread the love

नमामि गंगे अभियान की हुई 5 जून से शुरुआत/          मीठा तालाब पर महापौर एवं सभापति ने किया श्रमदान   

             देवास/मोहन वर्मा । जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु 5 जून से 15 जून तक निगम सीमा क्षेत्र में स्थित तालाब, कुए, बावड़ी, जलाशयों की सफाई कर उन्हें पुर्नजीवित किया जा सके। शासन निर्देशानुसार इस हेतु नमामि गंगे अभियान की शुरूआत 05 जून बुधवार से महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं निगम सभापति रवि जैन की उपस्थिति में निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं एनसीसी के छात्र एवं छात्राओं के साथ मीठा तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया जाकर शुरूआत की गई।

महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि जल संरक्षण हेतु जल स्त्रोतों को बढ़ावा दिये जाने हेतु शहर में कुए, बावड़ी, तालाब जो स्थित हैं उनकी नमामि गंगे अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जाकर जल स्त्रोतों के पुर्नजीवन हेतु प्रतिदिन वार्डों में स्थित कुए बावड़ी आदि की सफाई की जावेगी जिससे जल स्त्रोतों को बढ़ावा मिलेगा।.

स्वच्छता अभियान आरंभ के दौरान सभापति रवि जैन ने बताया कि नमामि गंगे अभियान एवं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जल स्त्रोतों को बढ़ावा एवं पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से स्वच्छता अभियान आरंभ कर शहर में स्थित कुए, बावड़ी, तालाब आदि की प्रतिदिन वार्डों में निगम अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक संस्थाओं के साथ कार्य कर जल स्त्रोतों को पुर्नजीवित किया जावेगा। इस अवसर पर शहर में स्थित मीठा तालाब पर स्वच्छता अभियान आरंभ में महापौर एवं सभापति के साथ उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं संस्थाओं के पदाधिकारी गण् एवं छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रमदान किया। श्रमदान के दौरान उपस्थित गणों के द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण की सुरक्षा एवं प्रति वर्ष एक पौधा लगाने तथा उसका संरक्षण करने की शपथ भी ली।

इसी आयोजन के तहत वार्ड क्र 27 में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आबिद खान एवं निगम उपायुक्त श्रीमती पिपलोनिया, उपयंत्री श्री जाधव के साथ वार्ड के रहवासियों के द्वारा पौधा रोपण भी किया गया। प्रतिदिन वार्डों में नमामि गंगे अभियान के तहत स्वच्छता अभियान में विभिन्न गतिविधि निगम द्वारा आयोजित की जावेगी इस हेतु कुशल कार्य की व्यवस्था के लिये आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित भी किया । श्रमदान के दौरान निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, सहायक यंत्री इन्दूप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसौदिया, कार्यालय अधीक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री विजय जाधव, दिलीप मालवीय, राजेश कौशल, श्यामसुंदर रघुवंशी, विमलेश सिंह, विजयता पन्द्रे, हफीज मन्सूरी, निगम स्वास्थ विभाग से भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड़, राजेश सांगते, अनिल खरे, अरुण तोमर, विशाल जोशी, शैलेन्द्र परिहार, जनप्रतिनिधि गण,  मुकुल अग्रवाल, नयन कानूनगो आदि तथा निगम ब्रांड एम्बेसिडर महेश सोनी, स्काउट गाईड से विष्णु वर्मा,राजश्री काले,अमित राव पवार तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं से मनोज जोशी, आतिश माली, राष्ट्रीय सैनिक संस्था से पं. मनोज मिश्रा, जितेन्द्र राजपूत (ईको क्लब), प्रो.राकेश कोरिया कार्यक्रम अधिकारी एन.एन.एस. केपी कॉलेज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top