Social Indore News: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ स्वास्थ्य को बेहतर करने पर हो रहा है काम

Spread the love

सन 2000 में शुरू हुई \”प्रयास समाजसेवी संस्था\’ के 21 वर्ष पूर्ण हुए। संस्था ने अपनी सालगिरह को ग्राम पंचायत बड़ियाकीमा की महिलाओं के साथ मनाया। संस्थान ने तीन दिन 40 से ज्यादा महिलाओं के साथ तीन अलग-अलग तरह की एक्टिविटी शुरू की। इसमें ब्यूटीशियन वर्कशाप के अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशाप है और एक डाक्टर महिलाओं के स्वास्थ्य व हाइजिन को लेकर भी बात की।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था ने अपनी सालगिरह के मौके पर ये तीन दिवसीय वर्कशाप की। संस्था ने यहां महिलाओं को आर्ट एंड क्राफ्ट में दीवाली के लिए दिए सजाने के अलावा तोरण बनाने का काम सिखाया। अब महिलाएं 25 हजार दिए सजाने का काम करेंगी। सजावट का सारा सामान संस्था ने ही महिलाओं को उपलब्ध कराया है और संस्था ही महिलाओं से ये सामान खरीदेगी। प्रयास के साथ सनशाइन राइजिंग वेलफेयर सोसायटी और ओडियन आर्ट एंड कल्चर सोसायटी ने भी काम किया। तीन सितंबर को महिलाओं के किए काम की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। तीन दिवसीय इस कार्यशाला में 15 से 30 साल की महिलाओं ने भाग लिया। संस्था की सेक्रेटरी पूजा दवे ने बताया कि कुछ महिलाओं को काउंसिलिंग की जरूरत थी जो उन्हें दी गई। साथ ही सेनेटरी पेड और जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top