शनिवार को नेशनल लोक अदालत / चालु वित्तीय वर्ष 24—25 की राशि जमा कराने पर मिलेगी नियमानुसार छूट
देवास/मोहन वर्मा । 11 मई शनिवार को नेशनल लोक अदालत आयोजित है। नेशनल लोक अदालत मे नगर निगम द्वारा करदाताओं को संपत्तिकर व जलकर चालु वित्तीय वर्ष 2024—25 की राशि जमा कराने पर नियमानुसार छूट दी जा रही है। शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत के दिवस करदाताओं को अपने चालु वित्तीय वर्ष 2024—25 की राशि जमा कराने की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम कार्यालय व जिला न्यायालय मे शिविर लागाये जा रहे है।
निगम कार्यालय मे कर जमा कराने का समय सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक तथा न्यायालय परिसर मे सुबह 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक रहेगा। निगम सीमा क्षेत्र के करदाताओं से अपील है कि वे चालु वित्तीय वर्ष 2024—25 का कर जमा कराकर नियमानुसार मिल रही छूट का लाभ उठावें।