प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान देवास, द्वारा 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों के ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया
देवास/मोहन वर्मा। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट, प्रबंधन के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाना जाता है। इस विरासत को आगे बढ़ते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कॉलेज परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 9 मई को किया गया। जंहा संपूर्ण जिले के अग्रणी शालाओ के प्रतिभाशाली विद्यार्थी एकत्रित हुए । समारोह में कक्षा 12वीं में उच्च प्रतिशत से उत्तीर्ण होने वाले जिले के 180 से ज्यादा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. योगेन्द्र सिंह राजावत, गवर्निंग बॉडी के संकाय सदस्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस उपलक्ष्य में कर्नल डॉ. वीरेंद्र मिश्रा सेना के सेवानिवृत्त कर्नल ने अपने 33 वर्ष के अनुभव छात्रों से सांझा किये, अपने उद्बोधन में बताया कि मुश्किलों से कैसे लड़ना चाहिए और हर परिस्थिती का सामना हिम्मत से करना चाहिए एवं विद्यार्थियों को उनके भविष्य की संभावनाओं के लिए प्रेरित किया।
प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. (डॉ). राजेंद्र कुमार जैन ने छात्रों को संबोधित किया एवं लक्ष्य की प्राप्ति के गुण सांझा करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। यह जानकारी कार्यक्रम समन्वयक श्री विकास शर्मा सहायक प्राध्यापक ने प्रदान की