एक्ट्रेस को मिला था प्यार में धोखा:जब डेट कर रहे शख्स को सरप्राइज देने दूसरे देश पहुंची थीं प्राची देसाई, धोखा मिलने की वजह से अकेले ही मनाया था हॉलीडे

Spread the love

एक्ट्रेस प्राची देसाई ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वो जिसे डेट कर रही थीं उस शख्स को सरप्राइज देने के लिए वो दूसरे देश गई थीं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वो इंसान झूठा है तो उन्हें अकेले ही हॉलीडे मनाना पड़ा था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि कैसे इन चीजों को इग्नोर करके आगे बढ़ जाती हैं। एक्ट्रेस आज अपना यानी 12 सितंबर को 33वां जन्मदिन मना रही हैं।

प्राची को मिला था प्यार में धोखा

News Banner

प्राची ने कहा, \”मैं किसी के लिए सात समंदर पार दूसरे देश गई थी। जब मैंने फोन पर उससे बात की तो उसने मुझे बताया था कि वो फलाना देश में है। मैंने उसकी बातों पर यकीन कर लिया और उसे सरप्राइज देने के लिए वहां पहुंच गई। जब मैं वहां पहुंची तब मुझे पता चला कि उसने मुझसे झूठ बोला था। वो वहां था ही नहीं। मैंने इसका अधिकतम लाभ उठाया और अकेले छुट्टियां मनाईं। इस तरह मैंने अपने लिए अच्छा समय निकाल लिया।\”

प्राची ने बताया खुद को एक प्रेक्टिकल पर्सन

प्राची ने आगे कहा, \”मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं कि किसी के पीछे पड़ी रहूं। मैं एक इंसान को सिर्फ इग्नोर करके पागल कर देती हूं। उसे कोई आइडिया ही नहीं था कि मैं उसे क्यों इग्नोर कर रही और उसकी किसी भी बात का जवाब नहीं दे रही थी। इस साइलेंट ट्रीटमेंट ने बहुत अच्छा काम किया। मैं एक प्रैक्टिकल पर्सन हूं। इसके साथ साथ मैं सेंसिटिव भी हूं, मैं सिचुएशन्स पर ज्यादा नहीं सोचती हूं कि वो मुझे इफेक्ट करने लगे। मैं इंटरनली इन सब चीजों से डील करती हूं। मेरे आसपास के लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि क्या हो रहा है। मैं कभी कोई सीन नहीं क्रिएट करूंगी। हो सकता है कि कुछ समय बीत जाने के बाद, मैं उन्हें सिविल तरीके से बता दूं। यह कभी-कभी थोड़ा अनहेल्दी हो सकता है, लेकिन मैं इससे ऐसे ही निपटती हूं।\”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top