डेंगू पर ये कैसा प्रहार:सिम्स से लेकर नगरनिगम योजना ऑफिस के बाहर जमा है बारिश का पानी, यहां भी डेंगू का लार्वा पनपने की है संभावना

Spread the love

छिंदवाड़ा में डेंगू संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसको रोकने के लिए पूरे जिले में डेंगू पर प्रहार अभियान प्रारंभ किया गया है । बकायदा स्वास्थ्य विभाग का जागरूकता रथ गांव में घूम घूमकर डेंगू से बचाव के उपाय बता रहा है लेकिन इन सबके बीच दिया तले अंधेरा वाली कहावत जिला मुख्यालय नहीं चरितार्थ होते दिख रही है। छिंदवाड़ा शहर के सिविल अस्पताल के गेट नंबर 4 में लंबे समय से बारिश का पानी जमा है जहां डेंगू का लार्वा पनपने की संभावना दिख रही है ,सिर्फ जिला अस्पताल ही नहीं बल्कि छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज, एक्सीलेंस स्कूल और नगर निगम के योजना कार्यालय के सामने भी लंबे समय से पानी जमा है, यहां भी डेंगू लार्वा पनप सकता है ।

बावजूद इसके किसी भी प्रशासनिक और जिम्मेदार अधिकारी में इस तरह से भरे हुए पानी को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की जो डेंगू पर प्रहार जैसे अभियान पर सवालिया निशान लगा रहा है। बहरहाल छिंदवाड़ा में तेजी से डेंगू संक्रमण फैल रहा है जिसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग भले ही खुद को अलर्ट बता रहा है लेकिन जिस तरह से शहर में बदहाल सड़कों पर भरा पानी डेंगू को आमंत्रण दे रहा है वह प्रशासन की सारी तैयारियों की हवा निकालने के लिए काफी है। शहर की सड़कों के दाएं बाएं गढ्ढों में भरे पानी में मच्छरों का लार्वा पनप सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top