गांव देवास में हरिजन बस्ती के लोगों ने विभाग के प्रति की नारेबाजी

Spread the love

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: क्षेत्र के गांव देवास में हरिजन बस्ती में बीते फरवरी माह में गांव से लेकर हरिजन बस्ती तक बिजली के 24 पोल लगाए गए थे। अब विभाग व ठेकेदार उन पोलों को उखाड़ने के लिए गांव देवास की हरिजन बस्ती में पहुंचे। गांव देवास में हरिजन बस्ती के लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। जिसको लेकर शनिवार को बस्ती के महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा नारेबाजी कर रोष प्रकट किया गया। उन्होंने बताया कि हमने दो बार पांच-पांच सौ रुपये की सिक्योरिटी भर दी है। लेकिन आजतक बिजली हमारे घरों तक नहीं पहुंची है। हमारी बस्ती में बीस घरों की आबादी है तथा बिजली व पानी कोई व्यवस्था नहीं है। सभी परिवार बीपीएल धारक हैं तथा बीपीएल द्वारा हमारा गुजर बसर हो रहा है। बिजली की समस्या को लेकर उपायुक्त गरीमा मित्तल द्वारा बीते वर्ष 2018 में गांव देवास में रात्रि ठहराव कर खुला दरबार लगाया गया था। उस समय यह बिजली की समस्या उनके सामने रखी गई थी। बिजली विभाग ने एक लाख सत्तासी हजार का इस्टीमेट बनाया गया था और फरवरी 2020 में विभाग ने ठेकेदारों द्वारा खंभों को लगवा दिया गया। न जाने किन कारणों के चलते विभाग एवं ठेकेदारों द्वारा लगाए गए खंभों को दोबारा उखाड़ने की तैयारियां चल रही है। जिसको लेकर हरिजन बस्ती के लोगों ने विभाग के प्रति अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर विनोद कुमार, रोशन लाल, रामनिवास, लालचंद, रणबीर, रघुबीर, लीलाराम, मनोज, ताराचंद, नरेश, कमला देवी, मुन्नी देवी, सुमित्रा, नीता, बनारसी सहित बस्ती के लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top