शिशु गृह से पहली बार शिशु की दत्तक ग्रहण की कार्यवाही कर भावी माता-पिता को सुपुर्द किया गया                        

Spread the love

शिशु गृह से पहली बार शिशु की दत्तक ग्रहण की कार्यवाही कर भावी माता-पिता को सुपुर्द किया गया

                 

News Banner

देवास /मोहन वर्मा । कलेक्टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने देवास में मिश्रीलाल नगर एक्सटेंशन कैला माता मंदिर के सामने स्थित शिशु गृह सुर्यासखी सामाजिक विकास समिति का निरीक्षण किया। शिशु गृह में पिछले 5 माह से निवासरत शिशु का दत्तक ग्रहण में देने की कार्यवाही का अवलोकन किया। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने संस्था प्रबंधक श्रीमती जैमिनी वर्मा को शिशुगृह के संचालन में आवश्यक सुधार करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये।

देवास के इस शिशु गृह से कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता की उपस्थिति में पहली बार शिशु की दत्तक ग्रहण की कार्यवाही की गई एवं शिशु को दत्तक पूर्व पोषण देखरेख के लिए भावी माता-पिता को सुपुर्द किया गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास से जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, सहायक संचालक श्री लवनीत कौरी, डाईट प्राचार्य श्री हीरालाल खुशाल एवं संस्था के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top