मैराथन दौड़ में दिया मतदान का संदेश
देवास/मोहन वर्मा । स्वीप गतिविधि में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ”चुनाव का पर्व देश का गर्व” अन्तर्गत मंगलवार को सुबह 7.30 बजे स्थानीय सयाजी द्वार से मैराथन दौड़ (रन फॉर डेमोक्रेसी) का आयोजन जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा किया गया।
मैराथन दौड़ को सयाजी द्वार पर निगम सहायक यंत्री दिनेश चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ शहर के एमजी रोड, तहसील चौराहा, नॉवेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, गांजा भांग चौराहा, शालिनी रोड से होती हुई जवाहर चौक पहुंची। जहां रैली का समापन हुआ। रास्ते में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ”सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” सहित अन्य नारे लगाए।
आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि मैराथन दौड़ (रन फॉर डेमोक्रेसी) का आयोजन जिला प्रशासन, नगर निगम व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। इस अवसर निगम सहायक यंत्री दिनेश चौहान ने कहा लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाता अपना वोट दे, इसके लिए जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मैराथन दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी शामिल होकर मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस प्रकार के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।
नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर अमित राव पवार ने कहा कि निर्वाचन में एक-एक वोट कीमती होता है। यह लोकतंत्र की बहुत सुंदर व्यवस्था है, कि हमें अपने प्रतिनिधि को चुनने का अवसर प्राप्त होता है। आओ हम सभी सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट देने का संकल्प लें। इस अवसर पर निगम उपयंत्री दिलीप मालवीया, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, ओम प्रकाश पथरोड़, रवि गोयनार, स्वच्छ भारत मिशन से विशाल जोशी, अरुण तोमर सहित गौरव कदम, अनिल श्रीवास्तव, जावेद पठान, सुधीर टोप्पो ,युनुस खान, अजीम शेख आदि उपस्थित रहे।