निगम में हुआ लोकसभा चुनाव का जिला स्तरीय कम्युनिकेशन प्रशिक्षण

Spread the love

निगम में हुआ लोकसभा चुनाव का जिला स्तरीय कम्युनिकेशन प्रशिक्षण

देवास/मोहन वर्मा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत होने वाले चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु कम्युनिकेशन टीम का जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से निगम बैठक हॉल मे बुधवार 1 मई को दिया गया। कम्युनिकेशन टीम के सदस्यों को नेशनल मास्टर ट्रेनर डॉ. एस.पी.एस.राणा के द्वारा जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम को सौंपे गये दायित्वों के निर्वाहन के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जिला स्तरीय कम्युनिकेशन ट्रेनर दीपक शुक्ला, सहायक नोडल कम्युनिकेशन नवीन जोशी के साथ ही जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम के सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. राणा ने कम्युनिकेशन टीम के सदस्यों को कम्युनिकेशन प्लान के तहत किये जाने वाले कार्यो को निर्धारित समय पर किये जाने हेतु कहा तथा कम्युनिकेशन दल के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक पौलिंग बूथ पर मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व मतदान दल के पहुॅचने की जानकारी देने के साथ मतदान दिवस के दिन प्रात:काल सर्व प्रथम निर्धारित समय के पूर्व उपस्थित पौलिंग ऐजेंटो की उपस्थिती मे मॉकपोल करने के साथ संतुष्टिपूर्ण मॉकपोल एवं उपस्थित ऐजेंटो की जानकारी जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम को दिये जाने के साथ ही जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम द्वारा उच्च अधिकारियों को देने की बात कही साथ ही बताये गये प्रपत्रो मे जानकारी दिये जाने हेतु भी कहा।

दिये गये सुझावों मे कम्युनिकेशन टीम के प्रत्येक ड्युटिरत कर्मचारी सदस्यों को अपने ड्युटी समय मे अपना मोबाईल ड्युटी समय तक चालु रखने के साथ ही मोबाईल पर कम्युनिकेशन की जानकारी के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की कोई बाते नही करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने के निर्देश दिये। यह भी कहा कि ड्युटीरत कर्मचारी सरकारी महकमे से आते हैं, किसी भी राजनितिक बातें अथवा राजनितिक दलों के सदस्यों से मोबाईल पर ड्युटी समय मे बाते नही करेगें। सभी जानकारी देते हुए डॉ. राणा द्वारा उनके सुझाव भी जाने तथा समय के 30 मिनिट पहले अपने ड्युटी कर्तव्य पर उपस्थित होने के साथ ही अपनी ड्युटी पर मतदाल दलों को पोलिंग बूथ पर पहुॅचने के साथ ही मतदान सम्पन्न होने के बाद मतदान दलों की सामग्री जमा की संतुष्टिपूर्ण रिपोर्ट दिये जाने के उपरांत उच्च अधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top