शहर में लगा मेला – बना झमेला
मोहन वर्मा/। देवास में सरकारी मीना बाजार के अलावा हर साल आई टी आई मैदान के पास लगने वाला मेला किसी न किसी विवादों में रहता है। इस बार भी इस मेले में बीती रात प्रवेश शुल्कव दीगर अनियमितताओं के कारण जमकर हंगामा हुआ ।
जानकारी के अनुसार कल रात मेले में प्रवेश शुल्क के नाम पर इंदौर मेले के रसीद कट्टे से बीस रुपए प्रति व्यक्ति वसूलने की शिकायत होने पर वहां स्थानीय पार्षद गोपाल खत्री, विकासनगर पार्षद अजय तोमर तथा प्रवीण वर्मा पहुंचे।
नेताओं ने वहां सुरक्षा की अवहेलना के सवालों के साथ अवैध वसूली पर भी सवाल उठाए। स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति में उल्लेखित शर्तों का भी उल्लंघन पाया। इसके बाद पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज हुई और औधोगिक थाना पुलिस ने आकर मेला बंद करवाया। साथ ही मेला संचालक को मेले की अनुमति व सुरक्षा व्यवस्था के सारे दस्तावेज गुरुवार को बताने के निर्देश दिए।
स्थानीय पार्षद गोपाल खत्री,विकासनगर पार्षद अजय तोमर तथा प्रवीण वर्मा ने कहा है कि नियम विरुद्ध काम होने पर हमारा विरोध जारी रहेगा।