एक्ट ईव फाउंडेशन ने फिर बढ़ाया सहायता का हाथ
देवास । शहर की सामाजिक संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन ने अपने सामाजिक सरोकार प्रकल्पों के तहत बीते दिनों एक जरूरतमंद पक्षाघात के मरीज को व्हील चेयर, निराश्रित बच्चों के पालनाघर के लिए सिलाई मशीन तथा पालना भेंट किया ।
संस्था के सचिव किशोर असनानी ने बताया कि
एक्ट ईव फाउंडेशन के युवा सदस्य आलेख वर्मा ने अपने जन्मदिवस पर दादी की उपस्थिति में पक्षाघात पीड़ित एक ऐसे जरूरतमंद मरीज को व्हील चेयर भेंट की जो लंबे समय से चलने फिरने में असमर्थ हैं।
इसी तरह संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा ने अपनी ओर से
निराश्रित बच्चों के पालनाघर संचालिका की मांग पर एक सिलाई मशीन भेंट की । इस अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राहुल राठौड़ ने बच्चों के लिए एक पालना भी भेंट किया ।
उल्लेखनीय है कि एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा अब तक जिले के 38 सरकारी स्कूलों में समाजसेवियों की सहायता से तकरीबन 36 लाख कीमत के 1200 से अधिक फर्नीचर सेट भेंट किए जा चुके है साथ ही दस से अधिक स्कूलों की बेटियों को सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीन भेंट की जा चुकी है ।