छात्राओं ने देवास में बैठकर किया कनाडा का सफर

Spread the love

छात्राओं ने देवास में बैठकर किया कनाडा का सफर

देवास ।  नियाग्रा जल प्रपात, हवाई यात्रा, कनाडा में बाग रसोई, मैराथन में जीतना, कनाडा की स्वच्छता, अनुशासन व पहले आप की संस्कृति के साथ वहां की विशालता को पर्यटन पर केंद्रित कार्यक्रम में पर्यटनप्रेमी लेखक मोहन वर्मा ने  इस तरह व्यक्त किया कि जैसे हॉल में बैठी सभी छात्राएं भी ऐसा महसूस कर रही थी कि वे खुद कनाडा की यात्रा कर रही हो । अवसर था महारानी चिमनाबाई हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित समर केम्प का आज के दिन का, विषय था पर्यटन ।

 मुख्य अतिथि के रूप में लेखक, पत्रकार, समाजसेवी और पर्यटन के शौकीन मोहन वर्मा तथा पूर्व प्राचार्य विजय श्रीवास्तव कार्यक्रम में उपस्थित थे ।विजय श्रीवास्तव ने भी अपनी देश व ऑस्ट्रेलिया विदेश यात्रा के साथ साथ अपने जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों की समग्र जानकारी भी बालिकाओं को दी। इस अवसर पर लेखक मोहन वर्मा ने अपनी प्रकाशित छह पुस्तकों का सेट विद्यालय प्राचार्य रुचि व्यास व पुस्तकालय प्रभारी एकता श्रीवास्तव को छात्राओं के लिए भेंट की ।

अतिथियों का स्वागत सीमा कानूनगो तथा रामकली मेहरा ने किया । कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना डोडवे ने किया व आभार भावना उपाध्याय ने माना ।  इस अवसर पर आदिल पठान, संजय जोशी, वेदना चौधरी, स्नेहलता वर्मा, श्रमिता नामदेव, वंदना जोशी व अनेक छात्राएं उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top