देवास हेल्थकेयर एंड डोर स्पॉट की अभिनव शुरुवात
मोहन वर्मा
देवास । आज दिनांक 10 फ़रवरी 2022 के दिन इम्पेक्ट गुरु फाउंडेशन ओर वीना एनर्जी के सहयोग से देवास हेल्थकेर एट डोर स्पॉट प्रोग्राम की शुरुआत की गई।प्रोग्राम में हिमांशु शुक्ला (मेनेजर ऑपरेशन एन्ड मेंटेनेंस – VENA Energy), दिग्विजेन्द्र ठाकुर (मेनेजर ऑपरेशन एन्ड मेंटेनेंस – SGRE), रविशंकर (नेशनल प्रोग्राम लीड – IGF) किशोरीलाल (नान्देल हायर सेकेंडरी स्कूल) , जसमत जी (सरपंच नान्देल गांव), भरत श्रीमाली – प्रॉजेक्ट कोऑर्डिनेटर और Dewas HAD टीम उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उदेश्य देवास जिले के आसपास के 24 गांवोमे Vena Energy के सामाजिक उत्तरदायित्व के उपलक्ष्य में गांव के लोगों को मुफ्त इलाज और दवाइयां उपलब्ध करवाना हैं।