देवास माता टेकरी पर लकड़बग्घे के देखे जाने से दहशत । वन विभाग,पुलिस और नगर निगम की टीमें सक्रिय
देवास / मोहन वर्मा । देवास की माता टेकरी पर बीते चार पांच दिन पहले एक लकड़बग्घा देखा गया,जिसका लोगो ने वीडियो भी बनाया । प्रशासन सचेत होता इसके पूर्व फिर शनिवार को उसे वहीं घूमते देखा गया । रविवार को वन विभाग,नगर निगम और पुलिस विभागों ने सतर्क होकर लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए टीमें बनाई और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार टेकरी पर उसे पकड़ने के लिए पिंजरा भी रखा गया और अलग अलग जगह जाल भी बिछाये गए है। इस बीच कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने आज सुबह फिर उसे देखे जाने का दावा किया है ।
बीते चार पांच दिनों से टेकरी पर लकड़बग्घे के देखे जाने और अब तक नही पकड़े जाने से लोगों में दहशत और भय का माहौल है । इस बीच टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी भी देखी गई है । देवास टेकरी पर जाने के लिए यों तो रोप वे भी है मगर आमतौर पर भक्त रपट मार्ग और सीढ़ी मार्ग का उपयोग करते है जहां लोगों ने लकड़बग्घे को देखा था और वीडियो भी बनाया था । वीडियो वायरल होने के बाद सचेत हुआ प्रशासन किसी अनहोनी के पहले उसे पकड़ लेना चाहता है।
लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए गठित टीमें रात दिन सर्चिंग में लगी है । खुद सीएसपी विवेकसिंह और अन्य अधिकारी टेकरी पर निरीक्षण के साथ स्थिति पर नज़र बनाये हुए है और उम्मीद कर रहे है कि जल्द ही लकड़बग्घा पकड़ में आ जायेगा।