राजस्व वसूली में निगम हुआ सख्त-जलकर जमा नही करने पर निगम ने मेन पाईप लाईन काटी,न्यायालय के माध्यम से बकायादारो के भूमि, भवन होंगे कुर्क
देवास/ बकाया संपत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व की दुकान किराये की बकाया राशि करदाताओ से वसुली किये जाने का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। बकाया करदाताओ द्वारा संपत्तिकर एवं जलकर की बकाया राशि जमा नही किये जाने से निगम की टीम द्वारा कुर्की एवं नल कनेक्शन विच्छेद जैसी कार्यवाही की जा रही है। निगम की टीम अब ऐसे बकाया करदाताओ के भूमि, भवन की सूची तैयार कर रही है जिन्होने भूमि, भवन की राशि जमा नही की उन भवन एवं भूमि पर माननीय न्यायालय के माध्यम कुर्की कर नगर निगम मे हस्तांतरित किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने के लिये अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव को आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निर्देश दिये गये।
नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही के दौरान वार्डो मे ऐसे मोहल्ले के रहवासी जिन्होने नल कनेक्शन या तो अवैध ले रखा है या वैध कनेक्शनधारियो द्वारा जलकर की बकाया राशि जमा नही की जा रही है, ऐसे स्थानो को चयनित कर उस क्षेत्र की जल वितरण की पाईप लाईन काट दी जावेगी। इसी कडी मे वार्ड 20 फरूक नगर मे निवासरत रहवासियो द्वारा बकाया जलकर की राशि 1 लाख 31 हजार जमा नही कराने पर निगम की टीम द्वारा जल वितरण की मेन पाईप लाईन काट दी गई।