नवरात्री पर्व पर माता टेकरी व शहर मे की जाने वाली व्यवस्थाओ को लेकर आयुक्त ने दिये निर्देश

Spread the love

नवरात्री पर्व पर माता टेकरी व शहर मे की जाने वाली व्यवस्थाओ को लेकर आयुक्त ने दिये निर्देश

\"\"

देवास/ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 7अक्टुबर से 15 अक्टुबर तक नवरात्री पर्व प्रारंभ से लेकर चल समारोह एवं विसर्जन पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थायें तथा रावण दहन (दशहरा उत्सव) पथ कार्य्रक्रम, त्यौहारो के अवसर पर स्थानी माताजी की टेकरी पर एवं शहर मे नगर निगम द्वारा कराई जाने वाली आवश्यक व्यवस्थायें कराने हेतु आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम अधिकारियो कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई है। जिसमे शहर के मुख्य मार्गो एवं चल समारोह मार्गो पर तथा प्रतिमा विसर्जन की वयवस्था एवं स्थल पर पर्याप्त बेरिकेटिंग, नवरात्री पर्व के दौरान टेकरी पर दर्शनार्थियो के लिये पर्याप्त पीने के पानी की समुचित व्यवस्था तथा कर्मचारियो की राउण्ड ओ क्लाक ड्युटी लगाई जाने, पर्व पर दोनो समय समुचित साफ-सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु कर्मचारियो की ड्युटी लगाई जाने, विधुत विभाग अन्तर्गत पर्व के दौरान टेकरी परिक्रमा मार्ग, सीढी मार्ग रपट मार्ग की स्ट्रीट लाईट चालु कराने की व्यवस्था सुनिश्ति करने, आवश्यकता अनुसार नवरात्री पर्व एवं चल समारोह के दिन मुख्य मार्गो व चल समारोह मार्गो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुखो को दिये गये है।

   इसके अलावा  पर्व पर माताजी के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओ के आने जाने की सुविधाओ को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा आहूत बैठक मे अधिकारियो को दिये गये निर्देशानुसार की जाने वाली व्यवस्थाओ मे सडक व पथ मार्गो मक्सी रोड, मेन बस स्टेण्ड, मण्डुक पुष्कर तालाब, रानीबाग टंकी के पास, गजरा गियर्स चौराहा, ऐरिना रोड थाने के सामने एवं धुनी के सामने के साथ ही माताजी टेकरी पर प्रसादालय के पास, कालिका माता मंदिर पर, बडी माता मंदिर, खोखो माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, छोटी माता मंदिर के पास, सीढी मार्ग पर प्रथक-प्रथक स्थानो एवं बाबा की कुटिया स्थान पर, धुनी मार्ग, रपट मार्ग, जैन मंदिर इन सभी स्थानो पर नल पाईंटो एवं वाटर कुलर की व्यवस्था शुद्ध पेयजल हेतु की गई। माताजी टेकरी से जुडने वाले मेन सडक व पथ मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था, सम्पूर्ण माता टेकरी एवं सडक मार्गो पर सफाई व्यवस्था मे दिन एवं रात्रीकालिन सफाई मित्रो की ड्युटी लगाई जाने के साथ ही शहर के मुख्य मार्ग विकास नगर से लेकर रसुलपुर चौराहे तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया गाया।  माता टेकरी तथा  शंख द्वार एवं सीढी द्वार पर छोटे फायर वाहन की समुचित व्यवस्थाओ के साथ विभागवार कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई। निगम अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव को समस्त व्यवस्थाओ की मानिटरिंग हेतु निर्देशित कर उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला उपायुक्त तनूजा मालवीय को पीने के पानी, प्रकाश तथा सफाई व्यवस्थाओ का नोडल नियुक्त किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. केलकर को माता टेकरी के साथ सम्पूर्ण शहर मे सफाई के साथ अतिरिक्त सफाई व्यवस्थाओ को लेकर विशेष निर्देश आयुक्त ने दिये। माता टेकरी पर आयुक्त के निर्देशानुसार निगम व्यवस्थाओ को लेकर शंख द्वार एवं सीढी द्वार पर कन्ट्रोलरूम स्थापित कर पानी, प्रकाश, सफाई की व्यवस्थाओ की सूचना हेतु विभागवार राउंड ओ क्लाक (दिन एवं रात्री) कर्मचारियो की ड्युटी लगाई जाकर अपर आयुक्त श्री श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top