एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट में *सेमीकनेक्ट मध्यप्रदेश-2026* नेशनल कांफ्रेंस आयोजित

इंदौर/ मोहन वर्मा । एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट में इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर एसोसिएशन के मिड-वेस्ट चैप्टर द्वारा ‘ *सेमीकनेक्ट मध्यप्रदेश-2026’* कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश को सेमीकंडक्टर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सशक्त केंद्र के रूप में विकसित करना तथा उद्योग, शिक्षा और नीति निर्माण के बीच समन्वय को मजबूत करने के मुख्य उद्देश्य से आयोजित इस एक दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्टिफिशीयल इंटेलीजेंस एवं एम्बेडेड सिस्टम से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री शंकर लालवाणी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चांडक, एन-क्यूब सेमीकॉन के फाउन्डर सुधीर नाइक एवं मार्वेल के इंडिया हेड नवीन बिश्नोई द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस मौके पर मुख्य वक्ता इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चांडक ने “भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के विकास और अवसर” विषय पर अपने संबोधन में कहा कि भारत तेजी से सेमीकंडक्टर निर्माण एवं अभिकल्पना के क्षेत्र में वैश्विक पहचान स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि नीति, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा के समन्वय से देश आत्मनिर्भर सेमीकंडक्टर तंत्र की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मार्वेल के इंडिया हेड नवीन बिश्नोई ने आर्टिफिशीयल इंटेलीजेंस आधारित डाटा सेन्टर्स में सेमीकंडक्टर की बढ़ती भूमिका पर अपने विचार साझा किए। वही भारतीय जीडीपी में सेमीकंडक्टर की भूमिका विषय पर एन-क्यूब सेमीकॉन के फाउन्डर सुधीर नाइक का विशेष सत्र आयोजित हुआ।
उल्लेखनीय है कि कांफ्रेंस में लीडरशिप राउंडटेबल, इंडस्ट्री डेमोंस्ट्रेशन एवं पार्टनर शोकेस, पैनल डिस्कशन, स्टार्टअप राउंडटेबल और विशेष स्टूडेंट एवं इनोवेटर इंटरेक्शन सेशन आयोजित किए गये। जिसमें मोहित जैन (वरिष्ठ निदेशक, एडीआई), सुधीर नाइक (संस्थापक, एन-क्यूब), सौरभ ढींगरा (डिजीकॉम), डॉ. संतोष विश्वकर्मा, (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर) जिनल शाह (सह-संस्थापक एवं मुख्य विपणन अधिकारी, इंडीसेमिक), सुनील परमार (निदेशक, पॉवेंसी सर्किट), अनिर्बान धर (संस्थापक, टेकवेव इंस्ट्रूमेंट्स), डॉ. अंबिका प्रसाद (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर), प्रो. अतुल भारत (समूह निदेशक-सीडीसी, एक्रोपोलिस ग्रुप) ने सेमीकंडक्टर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। सभी सेशन में इन्फोचिप्स, डिजीकॉम सेमीकंडक्टर, सहस्रा सहित अनेक प्रमुख उद्योग विशेषज्ञ, इनोवेशन आंत्रप्रन्योर, शिक्षाविद् एवं बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए।

