सड़क दुर्घटना में घायल राहगीरों की मदद करने वालों को मिलेगा सम्मान और 25 हजार का ईनाम- देवास पुलिस की सराहनीय पहल

(देवास – मोहन वर्मा)
गोल्डन आवर में मानवता की जीत — राह-वीरों की तत्परता से बची अनमोल ज़िंदगियां”*
सरकार द्वारा संचालित “राह-वीर योजना” सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की त्वरित सहायता हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित करने की एक सराहनीय पहल है। इस योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर के दौरान नजदीकी अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाने वाले नागरिक को “राह-वीर” की संज्ञा दी जाती है तथा भारत सरकार द्वारा ₹25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोत के निर्देशन में उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बरोठा क्षेत्रांतर्गत अपराध क्रमांक 305/15.07.2025 धारा 281,125(ए) बी.एन.एस. के तहत दर्ज एक गंभीर सड़क दुर्घटना में सुमित पिता रूप सिंह, निवासी भेरू ओटला ग्राम बरौठा जिला देवास गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही संजय पिता अमर सिंह धनगर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कलमनखेड़ी, देवास ने असाधारण संवेदनशीलता, साहस एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए किसी भी प्रकार की औपचारिकता या भय के बिना घायल को तत्काल गोल्डन आवर में चिकित्सालय पहुँचाया। समय पर उपलब्ध कराई गई चिकित्सा सहायता से घायल का प्राथमिक उपचार संभव हो सका तथा बेहतर उपचार हेतु उन्हें देवास रेफर किया गया, जहाँ उपचार उपरांत वे स्वस्थ होकर अपने घर लौट सके।
इसी प्रकार थाना बरोठा क्षेत्रांतर्गत अपराध क्रमांक 272/20.06.2025, धारा 281,125(ए) बी.एन.एस. के तहत दर्ज एक अन्य गंभीर सड़क दुर्घटना में राजकुमार पिता रामचरण मालवीय निवासी बांगरदा देवास गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चेतन पिता ईश्वर चौहान निवासी बांगरदा देवास ने भी तत्परता दिखाते हुए बिना किसी भय या औपचारिकता के घायल को गोल्डन आवर में चिकित्सालय पहुँचाया। समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी तथा वे भी उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर घर लौट सके।
राह-वीर संजय धनगर एवं चेतन चौहान द्वारा की गई इस त्वरित एवं निस्वार्थ सहायता से अनमोल ज़िंदगियाँ बचाई जा सकीं। उनका यह कार्य न केवल अत्यंत प्रशंसनीय है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी है। उक्त सराहनीय कार्य के दृष्टिगत राह-वीर योजना के अंतर्गत सम्मानित किए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर जिला कलेक्टर, देवास को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है।
देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में भय, भ्रम अथवा कानूनी आशंकाओं से ऊपर उठकर मानवता को प्राथमिकता दें। आपका एक सही एवं त्वरित निर्णय किसी की पूरी ज़िंदगी बचा सकता है। गोल्डन आवर में की गई सहायता ही जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर तय करती है।