
देवास। भू जल स्तर को बढ़ाने और जल संरक्षण के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन देवास और अमृत संचय अभियान की टीम दृढ़ संकल्पित हैं। इसी उद्देश्य को लेकर जिलाधीश ऋतुराज सिंह द्वारा शासकीय/अशासकीय, निजी उद्योग/प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों के द्वारा जल संचय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतिष्ठित ब्लू स्टार वाटर अवार्ड की शुरुआत की गई। इस अवॉर्ड के शुरुआत में जिले की 12 संस्थानों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने के लिए जिला प्रशासन और अमृत संचय अभियान टीम द्वारा ब्लू स्टार वाटर अवार्ड अलंकरण समारोह-2025 का आयोजन किया गया।
इस प्रोग्राम में भूजल संवर्धन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर इनोवेटिव पब्लिक हा. से. स्कूल देवास को प्रतिष्ठित ब्लू स्टार वाटर अवार्ड प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कलेक्टर ऋतुराज सिंह, महापौर गीता अग्रवाल, यूनाइटेड किंगडम से लेखक एवं पर्यावरणविद प्रो.मार्क एंड्रयू, वाटर विजडम के निदेशक ओ.पी. शर्मा, सीईओ जिला पंचायत ज्योति शर्मा, नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल उपस्थित थे।
संस्था के प्राचार्य सय्यद मक़सूद अली ने बताया की इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य जन आंदोलन के माध्यम से अमृत संचय अभियान को बढ़ावा देने के साथ ही पानी का संचयन करना हैं । इस अमृत संचयन अभियान के तहत इनोवेटिव पब्लिक स्कूल देवास ने लगभग 35 लाख लीटर पानी बचा कर जमीन में पहुंचाया है। इस अवसर पर अमृत संचय अभियान के प्रमुख डॉ सुनील चतुर्वेदी,डॉ समीरा नईम,गंगा सिंह सोलंकी, मनीष वैद्य, सफिया कुरैशी,मोहन वर्मा, श्रीकांत उपाध्याय उपस्थित थे।

विद्यालय की इस उपलब्धि पर अंसार अहमद हाथीवाले, रामेश्वर पटेल सर, प्रयास गौतम सर, शब्बीर अहमद, मिर्ज़ा मुशाहिद बैग, आदिल पठान, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, शकील अहमद कादरी सर सहित कई गणमान्य नगरिकों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

