सेन थॉम एकेडमी में “वाइब्रेंट 2025”आयोजन में बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता सभी का मन 

Spread the love
सेन थॉम एकेडमी में “वाइब्रेंट 2025”आयोजन में बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता सभी का मन 
   देवास/मोहन वर्मा l सेन थॉम एकेडमी ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक महोत्सव “वाइब्रेंट 2025 – वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक समारोह” का उत्साह और उमंग के साथ भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना और सच्ची खेल–भावना से सराबोर था।
   कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि, श्री रितुराज, आईएएस, जिला कलेक्टर देवास ने अपने संदेश में विद्यालय की उत्कृष्ट उपलब्धियों और सतत उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री पुनीत गेहलोद, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक देवास ने कार्यक्रम के अनुशासित और ऊर्जा से भरे वातावरण की प्रशंसा की। श्री कुलविंदर सिंह गिल, अतिथि–विशेष, ने विद्यार्थियों के समग्र विकास के प्रति विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की और राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों की उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई दी।
  इस अवसर की शोभा बढ़ाने वाले अन्य अतिथियों में एम.पी. रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव श्री नागेश व्यास, मार्थोमा ग्रुप ऑफ स्कूल्स के वाइस चेयरमैन रेव. टॉम्स निनन, चयन समिति एम.पी. वीमेन बास्केटबॉल की चेयरपर्सन श्रीमती ऋतु शर्मा तथा रेव. रिजू जॉन थॉमस, निदेशक, केएसके क्षिप्रा शामिल रहे।
  अतिथियों का हार्दिक स्वागत अध्यक्ष श्री सुनील थॉमस, निदेशिका श्रीमती हैन्सी थॉमस और प्राचार्य श्री पुनीत उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्वलित की गई खेल–मशाल से हुआ, जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा शांति, सद्भावना और सौहार्द के प्रतीक के रूप में कबूतरों और तिरंगे गुब्बारों को हवा में उड़ाया गया। दिन की शुरुआत आकर्षक और पूर्णतः समन्वित मार्च-पास्ट से हुई, जिसने अपनी अनुशासनपूर्ण प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। सेन थॉम एकेडमी के चारों सदनों के साथ-साथ हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स तथा स्कूल के ईको क्लब का प्रतिनिधित्व करने वाले ईको वॉरियर्स की विशेष टुकड़ियाँ भी परेड में शामिल थीं—जिससे विद्यालय के पर्यावरण–संरक्षण और जल–सुरक्षा के मिशन का संदेश सशक्त रूप से संप्रेषित हुआ।
कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के लिए आयोजित रोमांचक ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं ने दर्शक–दीर्घा को पूरे समय उत्साहित रखा। साथ ही, देशभक्ति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को भावनाओं और राष्ट्र–गौरव से भर दिया। ट्रैक इवेंट्स के विजेताओं तथा विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top