एफएलएन मेले में अतिथियों ने दिलाई सतर्कता की शपथ

देवास/मोहन वर्मा । शासकीय स्कूलों में गुरुवार को एफएलएन मेलों का आयोजन किया गया। राजोदा स्थित एकीकृत शाला में आयोजित मेले में अतिथि रूप में उपस्थित आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक रोहित भदोरिया, श्याम व्यास तथा एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शित किये जिन्हें अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम में आईडीबीआई बैंक द्वारा सतर्कता जागरुकता सप्ताह पखवाड़े के अन्तर्गत बच्चों एवं शाला स्टाफ की उपस्थिति में सत्य निष्ठा प्रतिज्ञा भी ली गई।

कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह ठाकुर,प्रधान अध्यापक विशाल शर्मा, एफ.एल.एन टीचर अनिता टेलर, मेघा चावरेकर भी उपस्थित थे।

