अपर तहसीलदार बहरानी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Spread the love

अपर तहसीलदार बहरानी 15 हजार की रिश्वत लेते
रंगे हाथों गिरफ्तार

देवास।आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय देवास में पदस्थ अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई नागोरा निवासी किसान ताराचंद पटेल की शिकायत पर की गई। किसान ने बताया था कि जमीन संबंधी तीन मामलों नपती, नामांतरण और दुरुस्तीकरण के निराकरण के लिए अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी।
किसान ताराचंद पटेल ने 27 अक्टूबर को ईओडब्ल्यू एसपी उज्जैन को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया, कि अपर तहसीलदार ने उनके तीन लंबित प्रकरणों के निपटारे के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी, बाद में 15 हजार रुपए पर सौदा तय हुआ। शिकायत की सत्यापन रिपोर्ट सही पाए जाने के बाद, ईओडब्ल्यू ने डीएसपी अमित वट्टी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम गठित की। टीम ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर ट्रैप कार्रवाई की, जहां अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
          आठ महीने से लंबित थे प्रकरण-
शिकायतकर्ता किसान ताराचंद पटेल ने बताया कि उनका नामांतरण का एक मामला आठ महीने से लंबित था, जबकि पिता के नाम से जुड़ी एक अन्य फाइल और दुरुस्तीकरण से संबंधित प्रकरण भी अटके हुए थे। अधिकारियों द्वारा बार-बार नए नियम बताकर उन्हें परेशान किया जा रहा था।
डीएसपी अमित वट्टी ने बताया कि शिकायत के बाद एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन द्वारा जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद आज ट्रैप कार्रवाई की गई। आगे की जांच जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top