अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कालेज की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़/अज्ञात व्यक्ति ने पीडि़ता के गले पर चाकू रखकर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया/छात्रों ने किया चक्का जाम
देवास/मोहन वर्मा। उज्जैन रोड स्थित अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के हॉस्टल में बीती रात को एक छात्रा के गले पर चाकू अड़ाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास एक अज्ञात आरोपी ने किया और फरार हो गया। छात्रा के साथ हुए इस मामले के बाद इंस्टीट्यूट के सैकड़ों छात्रों ने उज्जैन रोड़ पर चक्काजाम कर दिया। छात्रों की मांगे थी कि उनकी सुरक्षा को लेकर अस्पताल प्रबंधन इंतजाम नहीं कर रहा है।
चक्काजाम होने पर एडिशनल एसपी, डीएसपी बीएनपी, सिविल लाईन थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंच गया था। प्रबंधन और पुलिस की समझाईश के बाद करीब 4 घंटे चले चक्काजाम को खोला गया। इस मामले को लेकर अस्पताल संचालक से भी छात्रों ने चर्चा की, उन्होनें आश्वस्त किया कि मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
शहर से दूर ग्राम बांगर के समीप अमलतास अस्पताल व अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के हॉस्टल में एक युवती के साथ चाकू की नोक पर छेड़छाड़ होने की घटना कल रात को सामने आई। इस मामले को लेकर इंस्टीट्यूट के सैकड़ों छात्रों के साथ एबीवीपी के जिला संयोजक दक्ष यादव व उनके अन्य कार्यकर्ताओं ने उज्जैन रोड़ पर चक्काजाम कर दिया। दक्ष यादव ने बताया कि कल रात को एक अज्ञात व्यक्ति पीडि़ता के कमरे में घुसा और उसके साथ हाथापाई कर उसके गले पर चाकू रखकर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था। इससे आक्रोशित होकर हमने चक्काजाम कर दिया। उन्होनें कहा कि यहां पर छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। चक्काजाम की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया, डीएसपी संजय शर्मा, बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी, सिविल लाईन थाना प्रभारी रोहित पटेल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। करीब 4 घंटे तक चले चक्काजाम को पुलिस व अस्पताल प्रबंधन की समझाईश के बाद खोला गया।
बताया गया है कि यहां पर एक दिन पहले एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था जिसमें आरोपी प्रोफेसर डॉ. रुपम जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
अस्पताल प्रबंधन के सीओ जगत रावत ने बताया कि आज जो घटनाक्रम हुआ है उसमें हमारे इंस्टीट्यूट की छात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रश्र छात्रों ने उठाए हैं। दूसरा डॉ. रुपम जैन को लेकर एक घटना कल हुई थी, दोनों ही मामलों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। डॉ. रुपम जैन को 5 जून को ही नौकरी से निकाल दिया था। पुलिस को कार्रवाई के लिए हमारा जो भी सहयोग लग रहा है वह हम दे रहे हैं। इस मामले को लेकर हमारे डायरेक्टर यहां पहुंचे उन्होनें छात्रों को आश्वसन देकर उनकी शिकायतों को दूर करने का वादा किया है। यहां पर जितने भी कर्मचारी काम कर रहे हैं उनकी जांच कर रहे हैं हमारे यहां 340 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए उसमें भी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीडि़त छात्रा के साथ जो भी हुआ है उसमें भी आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मामले को लेकर बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि कल रात को कॉलेज की छात्रा के साथ घटना हो गई थी। इस बात को लेकर छात्रों में नाराजगी थी कि प्रबंधन की टीम ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी थी इसलिए छात्रों ने चक्काजाम कर दिया था। कल रात को छात्रा के साथ हुए घटनाक्रम में छात्रा के बयान लेकर प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।