यस बैंक ने किया डॉक्टर प्रखर सोनी का सम्मान

Spread the love

यस बैंक ने किया डॉक्टर प्रखर सोनी का सम्मान

देवास/मोहन वर्मा । शहर के एक युवा प्रखर सोनी द्वारा एमबीबीएस करने पर यस बैंक देवास शाखा द्वारा उभरती प्रतिभाओं का मनोबल बढाने के लिए उनका सम्मान किया जाता है और ये आयोजन उसी कड़ी का हिस्सा है।  बैक प्रबंधन द्वारा डॉ सोनी को 11000 नकद, शील्ड, डायरी, पेन एवं प्रीपकेशन पेड़ देकर सम्मान किया गया।

यस बैंक के इस आत्मीय आयोजन में माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष मनोज बजाज, सचिव अनिल झंवर, राधेश्याम सोनी, पत्रकार मोहन वर्मा एवं डिप्टी मैनेजर अनुराग सोनी,उपस्थित थे । इस अवसर पर डॉ. सोनी (माहेश्वरी ) ने कहा कि वे अपने जीवन में मानव सेवा एवं समाज सेवा को सर्वोपरी रखेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top