स्वचलित ट्रेफिक रोबोट और मैजिक कैटल का हुआ लोकार्पण ।
देवास/मोहन वर्मा शहर मे निरंतर बढते ट्राफीक जाम सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने के लिये एक्रोपोलिस इंस्ट्रीटयुट आफ टेक्नालांजी के सौजन्य से स्थानिय टाटा चौराहा पर स्वचलित ट्राफीक कन्ट्रोल रोबोट एवं इंदिरा गॉधी चौराहा पर मैजिक केटल नगर निगम के सहायोग से स्थापित किया गया जिसका लोकार्पण महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल द्वारा एक्रोपोलिस इंस्ट्रीयुट आफ टेक्नालांजि एण्ड रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. एस.सी. शर्मा एवं इलेक्ट्रानिक & कम्युनिकेशन के विभाग अध्यक्ष डॉ.उदय चन्द्रावत, डॉ. सुमित्रा जोशी,शैलेन्द्र जोशी,सर्वेश दुबे और इमरान बैग की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने एक्रोपोलिस का आभार व्यक्त किया जिनके माध्यम से शहर को ये सौगात मिली साथ ही भविष्य के लिए भी सहयोग की अपेक्षा जताई । एक्रोपोलिस के डॉ.उदय चन्द्रावत ने कहा कि हमारे द्वारा इंदौर में लगाये गये तीन रोबोट बेहतर सेवाएं दे रहे है। देवास में भी ट्रैफ़िक के बेहतर संचालन में ये रोबोट मददगार साबित होगा। आपने देवास नगर निगम को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर मोहन वर्मा, श्रीकांत उपाध्याय, विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल, सुदर्शन दुबे, निगम कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।