बिना सुरक्षा किट के खंबे पर चढ़ कर बिजली सुधार रहे कर्मचारी की मौत,लोगों ने किया चक्का जाम

Spread the love

बिना सुरक्षा किट के खंबे पर चढ़ कर बिजली सुधार रहे कर्मचारी की मौत,लोगों ने किया चक्का जाम

       देवास/मोहन वर्मा l विद्युत विभाग में कार्यरत युवक
शुभम सेन उम्र 30 वर्ष की करंट लगने से आज मौत
हो गई । विद्युत विभाग के ठेकेदार के अधीन काम करने वाला शुभम परिवार में एक मात्र घर चलाने वाला था। घर में गर्भवती पत्नी और 4 साल का छोटा बच्चा है ।

शुभम की मौत का समाचार सामने आने पर परिचितों और कालोनीवासियों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर अपना विरोध प्रकट किया इस मामले में विद्युत विभाग के ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है जो आउट सोर्स कर्मचारियों को किसी तरह के सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नहीँ कराते
प्रशासन द्वारा मामले को शांत करने के प्रयास किए गए साथ ही में घटना में जिम्मेदार विद्युत विभाग ने परिवार की आर्थिक सहायता करने का दिया आश्वाशन दिया है। इधर ठेकेदार के फोन घटना के बाद से ही बन्द आ रहे हैं ।सेन समाज ने भी प्रशासन से की घटना में जिम्मेदार ठेकेदार पर fir की मांग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top