देवास थाना टोंकखुर्द क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश, मात्र 48 घंटे में सफलता, सोसायटी का सहकर्मी निकला मास्टरमाइंड

Spread the love

देवास थाना टोंकखुर्द क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश, मात्र 48 घंटे में सफलता, सोसायटी का सहकर्मी निकला मास्टरमाइंड

देवास/मोहन वर्मा । देवास जिले के थाना टोंकखुर्द क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई थी, जिसमें लुटेरों ने दिनदहाड़े एक सोसायटी से करीब ₹32,62,700/- की राशि लूट ली थी। इस लूट के मामले ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी थी। लेकिन, देवास पुलिस ने महज 48 घंटों के भीतर इस मामले का पर्दाफाश कर दिया और लूट की राशि का एक बड़ा हिस्सा बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

लूट की घटना का विवरण:
घटना टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के एक सोसायटी कार्यालय से जुड़ी थी, जहां एक व्यक्ति ने रुपये की बड़ी रकम लेकर भागने का प्रयास किया। इस घटना के बाद पुलिस को सूचना मिलने के तुरंत बाद उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए विशेष टीम बनाई और घटनास्थल से जुड़ी सभी जानकारी एकत्र की।
<span;>पुलिस द्वारा जांच के दौरान यह पता चला कि लूट की योजना सोसायटी के अंदर ही एक सहकर्मी ने बनाई थी, जो घटना का मास्टरमाइंड निकला। इस वारदात में कुल ₹32,62,700/- की राशि लूटी गई थी, जिसमें से पुलिस ने ₹31,71,000/- की राशि बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
पुलिस ने मामले में चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम निम्नलिखित हैं:
• तोहिद शाह (पिता- तैय्यब शाह), उम्र 28 वर्ष, निवासी नई आबादी, थाना टोंकखुर्द।
• आमिन शाह (पिता- आबिद शाह), उम्र 43 वर्ष, निवासी नई आबादी, थाना टोंकखुर्द।
• कुन्दन सोलंकी (पिता- हरीश सोलंकी), उम्र 28 वर्ष, निवासी मालवीय नगर, थाना टोंकखुर्द।
• राम कुशवाह (पिता- दशरथ कुशवाह), उम्र 32 वर्ष, निवासी गलेती मोहल्ला, थाना टोंकखुर्द।
इन आरोपियों ने मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था, और मुख्य आरोपी तोहिद शाह एक सोसायटी में काम करने वाला सहकर्मी था, जिसने पूरी योजना बनाई और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
देवास पुलिस द्वारा तेजी से की गई कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और लूटी गई रकम में से अधिकांश राशि को बरामद कर लिया गया है। यह सफलता पुलिस के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है, क्योंकि दिनदहाड़े हुई इस लूट के बाद शहर में सुरक्षा के लिहाज से कई सवाल उठ रहे थे।
पुलिस का बयान:
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लूट की यह घटना पूरी तरह से योजनाबद्ध थी और आरोपी घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में और भी जांच जारी है और आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस टीम के द्वारा इस सफलता के बाद देवास पुलिस की ख्याति में और वृद्धि हुई है, और अब स्थानीय लोगों को यह विश्वास हुआ है कि पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करती है।
देवास पुलिस ने अपनी चौकस कार्रवाई से मात्र 48 घंटे में इस सनसनीखेज लूट का खुलासा कर दिया और लूटी गई बड़ी राशि का अधिकतर हिस्सा बरामद कर लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top