इस होली पर भी दो दिवसीय कलात्मक रंगोली प्रदर्शनी का आनंद शालिनी रोड पर लिया जा सकता है ।

Spread the love

इस होली पर भी दो दिवसीय कलात्मक रंगोली प्रदर्शनी
का आनंद शालिनी रोड पर लिया जा सकता है ।

 मोहन वर्मा/देवास समाचार । रंगों के त्यौहार, होली के अवसर पर रांगोली, चित्रण मध्यप्रदेश में सीर्फ देवास की ही अनोखी परंपरा वर्षों से चली आ रही है। शहीद भगतसिंह क्लब के संयोजक श्री अशोक कहार ने बताया कि, क्लब यह आयोजन विगत 15 वर्षों से लगातार करता आ रहा है। प्रख्यात चित्रकार श्री मनोज पवार की कलात्मक रंगोली को देखने के लिए शहर के कला प्रेमीयों को वर्षभर इंतजार रहता है।

इस वर्ष भी श्री मनोज पवार ने धार्मिक/सामाजिक/प्राकृतिक विषयों को चुना है,जिनमें शहीद गुरू गोवीन्दसिंह जी (व्यक्तिचित्रण), परिवार से दुखी महिला (वेदना), छत्रपति संभाजी राजे (छावा) शेर का मुंह फाडते हुए, विश्वामित्र एवं मेनका, बाल रूप में श्री कृष्ण जी, शिकार (बिल्ली गिलहरी को पकडे हुए), क्रोधीत व्यक्ति एवं दृश्य चित्र को कलात्मक रंगोली से चित्रित किया है।

इस बार होली के दिन दिनांक 13/03/2025 एवं 14/03/2025 को शालिनी रोड (स्वर्णकार धर्मशाला के सामने) समय सायंकाल 7.00 बजे से होने वाले
इस आयोजन का आनंद लिया जा सकता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top