बेअरलॉकर उद्योग ने हरमवडी और हीरापुर के बच्चों को दी 40 सेट फर्नीचर की सौगात
देवास/मोहन वर्मा। अपने सामाजिक दायित्वों के तहत बेअरलॉकर उद्योग ने घाट नीचे स्थित पुंजापुरा के नजदीक हरमवडी के प्राथमिक स्कूल में 15 सेट तथा हीरापुर की एकीकृत शाला में पढ़ने वाले वंचित वर्ग के बच्चों को 25 सेट फ़र्नीचर की सौगात दी ।
बेअरलॉकर उद्योग के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा सीएसआर सहयोगी एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि उद्योग द्वारा अब तक विभिन्न स्कूलों में एक हजार से अधिक फ़र्नीचर भेंट किए जा चुके हैं जिनका लाभ तीन हजार से ज्यादा बच्चे ले पा रहे हैं और जरुरतमंद बच्चों को
स्कूल फ़र्नीचर उपलब्ध करवाने का यह अभियान
सतत जारी रहेगा ।
कार्यक्रम में अतिथि रूप में पूर्व जनपद सदस्य नंदु रावत उपस्थित थे। रावत ने कहा घाट नीचे जिले के अंतिम छोर के गांवों के बच्चों के लिये फ़र्नीचर पाना बहुत बड़ी खुशी है । हम क्षेत्रवासियों की और से बेअरलॉकर उद्योग तथा सामाजिक संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन के आभारी हैं कि उन्होनें वंचित वर्ग के बच्चों की सुध ली।
कार्यक्रम में विजय सांगते,किशन सिंह कुशवाह, विजय माली, देवेन्द्र राठौर,हजारी देवड़ा जयराम पटेल, देवी सिंह रावत, कांशीराम रावत,अर्जुन सिंह, सरपंच मोहन बामनिया,रंजीत निगवाल,मोहन डावर, धारा मोरे उपस्थित थे स्कूल प्रबंधन ने बेअरलॉकर उद्योग और एक्ट ईव फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया ।