एक्ट ईव फाउंडेशन ने दिव्याग बच्चों को बाँटी खुशियाँ – डीपीसी मिश्रा ने की सराहना 

Spread the love
एक्ट ईव फाउंडेशन ने दिव्याग बच्चों को बाँटी खुशियाँ
डीपीसी मिश्रा ने की सराहना
   देवास । शहर की सामाजिक संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन ने आज अपनी टीम के साथ कुछ समय दिव्याग बच्चों के बीच बिताया और उनके साथ भोजन करके उन्हें उनकी जरूरत के उपहार भेंट कर उन्हें खुशी बाँटने की एक पहल की । बच्चों ने इस अवसर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए किसी ने सुन्दर चित्रकारी तो किसी ने गीत कविता प्रस्तुत की।
      एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम अतिथि रूप में नवागत डीपीसी अजय मिश्रा थे l  मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि दिव्याग बच्चों के बीच आकर और इन्हें खुशी पहुंचाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मुझे दिल से खुशी है। पी एम
ने इस वर्ग  को जो दिव्यांग नाम दिया है वो इनकी खास विशेषता जाहिर करता जैसे दिव्य अस्त्र की पहचान उसके दिव्य विशेषण से होती है । समाज के ऐसे बच्चों को खुशी देने की एक्ट ईव फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है।
   जिला दिव्यांग बालक छात्रावास के पचास से अधिक बच्चों के बीच इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया । मुंबई के समाजसेवी वसंत उचिल की दिवंगत बिटिया की पुण्यतिथि पर हुए इस कार्यक्रम में हॉस्टल प्रभारी सुरेंद्र खिंची,श्रीमती राजेश्वरी, पाटीदार जी, एक्ट ईव फाउंडेशन के किशोर असनानी,मनीषा असनानी, ईसाक शेख, शकुंतला मालवीय, पत्रकार राहुल परमार,
सुनील आयचित, हर्ष असनानी,तथा श्रीमती गुलाब वर्मा भी उपस्थित थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top