नवीन फ्लोरिन ने दी दो सरकारी स्कूलों की बेटियों को सेनेटरी पैड मशीन की सौगात

Spread the love

नवीन फ्लोरिन ने दी दो सरकारी स्कूलों की बेटियों को
सेनेटरी पैड मशीन की सौगात

                          
 देवास /मोहन वर्मा l अपने सामाजिक सरोकार के तहत शहर के उद्योग नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल ने दो स्कूलों की बेटियों को सेनेटरी पैड मशीन भेंट की जिसका लाभ तीन सौ से अधिक बालिकाएं ले सकेंगी l

नवीन फ्लोरिन के अतुल मौर्य तथा प्रोजेक्ट सहयोगी
एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि ये
मशीने क्षिप्रा के उच्चतर माध्यमिक शाला तथा पुलिस लाइन स्थित माध्यमिक शाला क्रमांक 7 मे भेंट की गई l

कार्यक्रम में अतिथि रूप में महिला बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल,पिछड़ा वर्ग सहायक संचालक सपना खरते,जिला जेल फार्मासिस्ट वैशाली भारद्वाज तथा नवीन फ्लोरिन की सीनियर मैनेजर अनिका नाकरा,वार्ड पार्षद निधि – प्रवीण वर्मा उपस्थित थी l

क्षिप्रा स्कूल में प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने तथा पुलिस लाईन स्कूल में प्राचार्य अशोक साहू ने अतिथियों का स्वागत किया l इस अवसर पर अतिथियों ने बालिकाओं को सेनेटरी पैड का महत्व बताते हुए इसे हेल्थ और हायजीन की दृष्टि से जरूरी बताया और कहा कि बालिकाओं को इस विषय में अनावश्यक चिंता छोड़कर माता पिता और शिक्षिकाओं से खुलकर बात करनी चाहिए और स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए l अतिथियों और शाला प्रबंधन ने नवीन फ्लोरिन और एक्ट ईव फाउंडेशन का इस सौगात के लिए आभार माना l

कार्यक्रम का संचालन कृष्णकांत शर्मा, किशोर असनानी ने किया वहीं क्षिप्रा में आदिल पठान, कुलदीप बैरागी,रजनीश मलतारे,अर्जुनसिंह बैस,प्रदीप भाटी, ममता सोलंकी,विनीता जैन,पुलिस लाईन स्कूल में जनशिक्षक आतिश कनासे, बालकृष्ण श्रीवास्तव,शीला जोशी,गरिमा बवेले,निर्मला त्रिपाठी,पुष्पा चौहान,जया शर्मा,ज़ाकिर कुरेशी,शकुंतला मालवीय,योगेन्द्र सिंह चावडा उपस्थित थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top