नवीन फ्लोरीन ने दो स्कूलों में दिये 30 सेट फर्नीचर

Spread the love

नवीन फ्लोरीन ने दो स्कूलों में दिये 30 सेट फर्नीचर

देवास। अपने सामाजिक सरोकार के तहत शहर के उद्योग नवीन फ्लोरीन ईटरनेशनल लिमिटेड ने गांवो के सरकारी स्कूलों में जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए उन्हें 30 सेट फर्नीचर भेंट किए। शिप्रा संकुल के ग्राम सुकलिया के प्राथमिक स्कूल तथा छापरी एकीकृत शाला के बच्चे फर्नीचर पा कर खुशी से झूम उठे।

नवीन फ्लोरीन ईटरनेशनल लिमिटेड के अतुल मौर्य तथा प्रोजेक्ट समन्वयक एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि रूप में नवीन फ्लोरीन के ऑपरेशन हेड नितिन मुनत,इनवायरमेंट हेड अभिषेक जैन, शिक्षा विभाग के बीईओ अजय सोलंकी, बीआरसी किशोर वर्मा, संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी तथा एपीसी हंसा चौधरी उपस्थित थे। सुकलिया में स्कूल प्रधानअध्यापिका विनीता जैन ने तथा छापरी में राजेश चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया।

नवीन फ्लोरीन के ऑपरेशन हेड नितिन मुनत ने इस अवसर पर कहा कि समाज के जरुरतमंदों की मदद हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है और इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों की खुशी के लिए फर्नीचर देकर हमें खुशी है। एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा कि समाजसेवियों की मदद से यह 52 वां स्कूल है जहाँ संस्था के प्रयासों से हम फर्नीचर उपलब्ध करवा पा रहे है। आपने और स्कूल प्रबंधकों ने नवीन फ्लोरीन के प्रति आभार व्यक्त किया।

संचालन एक्ट ईव फाउंडेशन सचिव किशोर असनानी ने किया। कार्यक्रम में ममता सोलंकी जितेंद्र मालवीय, सरपंच केदार पटेल, जनशिक्षक अरुण मिश्रा,पॉल मैडम,आशा बड़गोतीया, हरनामसिंह अचालिया, देवकरण मालवीय, राजेश चौहान, ईसाक शेख भी उपस्थित थे।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top