जिला जेल देवास में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
देवास/मोहन वर्मा! जिला जेल देवास में आज दिनांक 03.02.2025 को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर देवास के विभिन्न शासकीय विभागों के आगंतुक श्रीमति रेलम बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमति शालू वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी, श्रीमति अर्चना टोकेकर, जिला योजना अधिकारी, श्रीमति सपना खरते, सहा. संचालक, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रीमति जया वसावा, जिला परिवहन अधिकारी, सुश्री नेहा कलचुरी, जिला कोषालय अधिकारी, श्रीमति स्मिता रावल, परियोजना अधिकारी, श्रीमति किरण खराडे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमति मधू तिवारी, जिला होमगार्ड कमांडेंट एवं जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे सिंह द्वारा माँ शारदा संगीत भवन में प्रतिमा विराजित कर ज्ञान, संगीत, बुध्दि और विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर आराधना की गई तत्पश्चात संगीत वाद्ययंत्रो का पूजन किया गया। इस अवसर पर आगंतुक महिला अधिकारीगण एवं जेल अधीक्षक महोदया द्वारा सुन्दर एवं मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर श्री अनिल दुबे, जेल उपअधीक्षक एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के पश्चात श्री अनिल दुबे, जेल उपअधीक्षक द्वार आभार व्यक्त किया l