एक्ट ईव फाउंडेशन ने चार गांवों के 150 बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में दी स्वेटर सौगात 

Spread the love

एक्ट ईव फाउंडेशन ने चार गांवों के 150 बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में दी स्वेटर सौगात 

  देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन और जनपरिषद देवास चैप्टर ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत सहयोगियों की सहायता से ग्रामीण क्षेत्र के चार गांवों के 150 से अधिक बच्चों को कड़कड़ाती ठण्ड मे राहत के लिए ब्लेजर और स्वेटर की सौगात दी।

    संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा  व सचिव किशोर असनानी ने बताया कि टोंक कला,धानी तथा देवली स्थित विमुक्त घुमंतू  वर्ग के बालकों के छात्रावास में तकरीबन 75 बच्चों को ब्लेजर भेंट किए गए। संस्था के इस प्रोजेक्ट में वंदना प्रदीपशर्मा,मनीषा असनानी, आलेख वर्मा,श्रीमती गुलाब वर्मा, दीपक शुक्ला, प्रवीण शर्मा, किशन सिंह कुशवाह, काकोली अमल बेरा का आर्थिक सहयोग रहा।

    देवली छात्रावास में हुए कार्यक्रम की अतिथि पिछड़ा वर्ग की सहायक संचालक श्रीमती सपना चौहान खरते थीं। कार्यक्रम में पवन बिलावलिया, मनोज चौधरी,धर्मेंद्र पटेल, निरंजन चौधरी,शिवानी कुशवाह उपस्थित थे।

    इसी तरह ग्राम पटाडीया नजदीक स्थित शाला के 75 बच्चों को भी संस्था सहयोगियों के सौजन्य से स्वेटर भेंट किए गए। कार्यक्रम में अतिथि रूप में बीएड कालेज के प्राचार्य अभय तोमर तथा अनिल जाधव उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में एक्ट ईव फाउंडेशन के ईसाक शेख, योगेन्द्रसिंह चावडा,समीर बापट बैंगलुरू,वंदना प्रदीप शर्मा,मनीषा असनानी, गुलाब वर्मा, दीपक शुक्ला, प्रवीण शर्मा, किशन सिंह कुशवाह स्कूल के दीपक जायसवाल, धर्मेंद्र चावडा, प्रेम नारायण,जाधव सर श्रीमती काकोली बेरा व अमल बेरा भी उपस्थित रहे। संचालन रश्मि मेहता ने किया तथा आभार प्राचार्य राघवदास वैष्णव ने माना

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top